16 घंटे में ही बदला पीएम मोदी का मन, नहीं छोड़ेंगे सोशल मीडिया, किया ट्वीट

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने की बात कही थी लेकिन अगले ही दिन इन अटकलों पर विराम लग गया.
  • उन्होंने कहा, वह सोशल मीडिया नहीं छोड़ने वाले हैं, वह 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने अकाउंट्स को महिलाओं को समर्पित करेंगे.
  • पीएम ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा, कई महिलाओं के कार्य और जिंदगी ने हमें प्रेरित किया है, उनसे लाखों लोगों को प्रेरणा मिलेगी.
  • उन्होंने ट्वीट में लोगों से पूछा क्या आप किसी प्रेरणादायक महिला को जानती हैं ऐसी कहानियां #SheInspiresUS के साथ साझा करें.
  • सोशल मीडिया छोड़ने का ट्वीट जैसे ही पीएम ने किया वह ट्रेंड करने लगे, लोग उनसे ऐसा न करने की अपील करते दिखे, कुछ आलोचना भी करते दिखे.
     यह भी पढ़ें - संसदीय बैठक में बोले पीएम, कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में ‘बू’ आती है