कमलनाथ के मंत्री ने छूए इंजीनीयर के पैर, जताई चिंता

  • एमपी के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के बाल भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • मंत्री ने मंत्री स्वर्ण रेखा नाले में डूबकर बालक की मौत पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिया.
  • इस दौरान सीवर लाईन के काम में देरी के जवाब पर असंतोष जताते हुए मंत्री ने सब इंजीनीयर शिशिर श्रीवास्तव के पैर छूए.
  • मंत्री ने कार्य में अनियमीतता बरतने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों का शहर से बाहर तबादला करने का निर्देश दिया.
  • इससे पहले भी कई बार लापरवाही को लेकर तोमर ने अधिकारियों को फटकार लगाई है, लेकिन इस बार पैर छूकर सबको आश्चर्यतकित कर दिया.

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने जताई कमलनाथ सरकार के खिलाफ नाराजगी, किया नकारे जाने का खुलासा