कांग्रेस नेता ने जताई कमलनाथ सरकार के खिलाफ नाराजगी, किया नकारे जाने का खुलासा

  • सिंधिया के बाद एमपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
  • एक सभा को संबोधित करतेे हुए अजय ने कहा कि सरकार में उनकी बात और राय दोनों को नकारा जा रहा है.
  • उन्होनें कहा कि युवाओं के रोजगार और प्रदेश की विकास पर दिये गये उनके सुझावों को नदरअंदाज किया जा रहा है.
  • सिंह ने आगे कहा कि वो सिंचाई व्यवस्था को भी पटरी पर लाना चाहते हैं, लेकिन उनकी बात ही नहीं सुनी जाती.
  • एमपी कांग्रेस में लगातार अंदरूनी विरोध खुलकर सामने आ रहा है, जो पार्टी के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है.

    यह भी पढ़ें- जीएसटी के समर्थन में बोले कमलनाथ, एमपी को मिलेगी ताकत