जीएसटी के समर्थन में बोले कमलनाथ, एमपी को मिलेगी ताकत

  • इंदौर दौरे पर कमलनाथ ने कहा कि पांच राज्यों से घिरा होना एमपी की ताकत है और जीएसटी आने से इस ताकत में ईजाफा हुआ है.
  • उन्होंने कहा कि वो राज्य में निवेश की क्रांति लाना चाहते हैं, जो शासन और प्रदेश की जनता के सहयोग से ही होगा.
  • एमपी में आर्थिक तेजी लाने के लिए कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ने का आह्वान किया.
  • इंदौर दौरे पर कमलनाथ ने राऊ विधानसभा के जय किसान ऋण माफी योजना में भाग लिया और किसानों को संबोधित किया.
  • जीएसटी को लेकर कांग्रेसी नेता लगातार भाजपा पर हमला करते दिखे हैं और इसपर पुनर्विचार पर विचार की बात कही.

    यह भी पढ़ें-  मेट्रो विरोध को लेकर इंदौर का दौरा करेंगे कमलनाथ, व्यापारियों-उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात