
दिल्ली हिंसा : अबतक 7 की मौत, नार्थ-ईस्ट दिल्ली में महीनेभर के लिए धारा 144
- दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद नॉर्थ-ईस्ट जिले में एक महीने के लिए धारा 144 ला दी गई है.
- पुलिस ने आदेश तब जारी किया है जब हिंसा में 7 लोगों की जान चली गई व सार्वजनिक संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया.
- ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया, दिल्ली में स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी है, इसलिए बड़ी संख्या मे फोर्स तैनात किया गया है.
- हिंसा में अबतक 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी व अर्धसैन्य घायल हुए हैं, करीब 100 लोग उपद्रवियों की पत्थरबाजी से घायल हो गए.
- सीएम केजरीवाल व गृह मंत्री अमित शाह के बीच स्थिति को लेकर बैठक हो रही है, इस बैठक में उप राज्यपाल भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - दिल्ली हिंसा पर मुंबई में लोगों का प्रदर्शन, सभी हिरासत में

