
दिल्ली में स्थिति खराब, 12 बजे होगी शाह-केजरीवाल के बीच बैठक
- दिल्ली में पिछले तीन दिन से हिंसा की लगातार हो रही घटनाओं के बीच अमित शाह और केजरीवाल के बीच मंगलवार को बैठक होगी.
- इस बैठक में दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बाजपेई व कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट सौंपेंगे.
- सोमवार को मौजपुर-बाबरपुर में दो गुटों में जमकर हिंसा हुई, दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, गोलियां चली, 5 लोगों की जान गई.
- सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, कहा, सभी को शांति के लिए आगे आना होगा.
- दिल्ली के करावलनगर, ब्रम्हापुरी, चांद बाग समेत दस हिंसों में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं.
ये भी पढ़ें - दिल्ली जल रही है पर इस मुद्दे पर आप विधायकों से नहीं मिल रहे लेफ्टिनेंट गवर्नर





























































