जाफराबाद और मौजपुर में फिर भड़की हिंसा, चली गोलियां, फूंकी गाड़ियां
- नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में हालात बेकाबू हो गए हैं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सामने फायरिंग की है.
- जाफराबाद में हालात बेहद हिंसक हो गए, हर तरफ से पत्थर चल रहे, प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में आग लगाने की कोशिश की है.
- प्रदर्शनकारियों की तरफ से गोली चलाई गई है जिसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई है, एक प्रदर्शनकारी के पैर में भी गोली लगी है.
- उधर मौजपुर-बाबरपुर में भी दो दिन से हालात बेकाबू हैं, यहां करीब 15 लोग घायल हुए हैं, मौजपुर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है.
- सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली मेट्रो ने मौजपुर-बाबरपुर व जाफराबाद स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया है. वहां ट्रेन नहीं रुक रही.
यह भी पढ़ें - CAA पर विरोध जारी, मौजपुर में फिर से दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी