Dainik Bhaskar

पेश हुआ गहलोत बजट; शिक्षा, रोजगार और किसान पर दिखा जोर

  • मुख्यमंत्री गहलोत ने निरोगी राजस्थान, कृषि और समृद्ध किसान समेत 7 संकल्प वाला बजट पेश किया।
  • सीएम गहलोत ने बजट में 53,151 पदों पर भर्ती का ऐलान किया जिसमें मेडिकल और हेल्थ में 4369, मेडिकल एजुकेशन में 573, एजुकेशन में 41000 भर्ती होंगी।
  • इसी के साथ स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग डे' की घोषणा की गई है। इस दिन कोई पढ़ाई नहीं होगी। बल्कि पेरेंट्स टीचर मीटिंग और बालसभाएं होंगी। 
  • वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले राजस्थान के खिलाड़ियों को सरकार द्वारा 3 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
  • किसान वर्ग का ध्यान रखते हुए कृषि विभाग के लिए कुल 3 हजार 420 करोड़ 6 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें: चोरी के आरोप में दलित युवकों से बर्बरता, राहुल का गहलोत को आदेश- जल्द लें एक्शन

More videos

See All