
चोरी के आरोप में दलित युवकों से बर्बरता, राहुल का गहलोत को आदेश- जल्द लें एक्शन
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागौर में चोरी के आरोप में दो दलितों को बेरहमी से पीटने की घटना की आलोचना की है।
- राहुल गांधी ने राज्य की कांग्रेस सरकार से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
- सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दो दलितों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया गया, स्क्रूड्राइवर का भी इस्तेमाल किया गया।
- घटना के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है।
- समाज कल्याण मंत्री भंवर मेघवाल ने बयान दिया है कि पुलिस को निर्देश दे दिए गए है, इस तरह दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
