
सीएए हिंसा पर बोले योगी; जिसे जीने की इच्छा नहीं, उसे कैसे बचाए सरकार
- सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी सामने आई है।
- योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जो मरना चाहता है, उसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता।
- साथ ही पुलिस का बचाव करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दंगाइयों के गोली चलाने से ही प्रदर्शकारियों की मौत हुई है।
- दरअसल, सीएए को लेकर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला है।
- पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी और कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे।
