केंद्र से पैसा न मिलने पर कई योजनाएं होंगी बजट से बाहर- मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार, न्यूनतम सांझा कार्यक्रम के अनुसार कार्य कर रही है।
सीएम ने कहा कि जो प्रोग्राम दोनों पार्टियों के सांझा हैं उन पर कार्य हो रहा है और जो कॉमन से बाहर थे उन पर बैठक में चर्चा की जाएगी।
यह बयान खट्टर ने पंचकूला में आयोजित विधायकों की तीन दिवसीय प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।
सीएम ने कहा कि जो स्कीम नेगलेक्ट हो चुकी हैं या जिनका बजट जीरो है ऐसी 350 से 400 स्कीमों को बाहर किया जाएगा या उनको दूसरी योजनाओं के साथ शामिल किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बजट में कुल 1590 स्कीमें थी जिनमें से कुछ स्कीमों के लिए केंद्र सरकार से पैसा नहीं दिया गया।