गड़बड़ियां और अनियमितता को लेकर सरकार का जीरो टॉलरेंस- अशोक गहलोत

  • शहर में परिवहन विभाग में मासिक बंधी को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। 
  • सीएम गहलोत ने कहा कि हम बार-बार कहते हैं कि प्रशासन संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह होना चाहिए। लेकिन वह अकेले से नहीं होगा।
  • आगे उन्होंने कहा कि इसके लिए मंत्रिमंडल के लोग, सभी विधायक, ब्यूरोक्रेसी के लोग सबको मिलकर जनता की सुनवाई का संकल्प लेना होगा।
  • मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि जो कर्मचारी-अधिकारी उसमें कोताही बरतेगा, सरकार की नज़र उस पर रहेगी। 
  • इसी के साथ सीएम गहलोत ने सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।
यह भी पढ़ें: एसीबी हमारे अंडर है, हम एसीबी के अंडर नहीं- परिवहन मंत्री खाचरियावास