
एसीबी हमारे अंडर है, हम एसीबी के अंडर नहीं- परिवहन मंत्री खाचरियावास
- परिवहन विभाग के अफसरों पर एसीबी की कार्रवाई के बाद विपक्ष ने सरकार को घेर रखा है जिस पर सरकार सफाई देती नजर आ रही है।
- इस दौरान सीएम से हुई अपनी मुलाकात को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से रोज मुलाकात होती रहती है।
- आगे उन्होंने कहा कि मैं उनके कैबिनेट का मंत्री हूं। मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है।
- वहीं एसीबी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि, ‘एसीबी करती है तो मुख्यमंत्री और मंत्री की इच्छा से ही करती है।’
- खाचरियावास ने कहा- अगर कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कांग्रेस की सरकार ही करती है।
