
भाजपा विधायक का विपक्ष पर वार, मंत्रियों के बयान सहित घोटालों पर उठाए सवाल
- भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर तंज कसते हुए उन्हें बड़बोला बताया है।
- कालीचरण ने कहा- खाचरियावास कब क्या कह दें, क्या नहीं, समझ नहीं आता।
- परिवहन विभाग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग में खाचरियावास कुछ और कहते हैं और उनके अधिकारी कुछ।
- वहीं प्रताप सिंह के विभाग में एसीबी की कार्यवाही पर सर्राफ ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला निचले स्तर पर नहीं हो सकता।
- पत्रकारों से बात करते हुए सर्राफ ने कहा कि वें मुख्यमंत्री गहलोत से मामले में जांच करवाने की मांग करेंगे।
