Get Premium
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना: 31 मार्च से पहले खाते में आएंगे 6000 रुपये
- दिल्ली चुनाव में हार का सामना करने के बाद हरियाणा सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ पहुंचाने में लगी हुई है।
- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने डीसी को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों का डाटा 15 मार्च तक अपलोड करवाया जाए।
- सरकार की तरफ से दी जाने वाली 6000 रुपये की वार्षिक सहायता की अंतिम किस्त 31 मार्च, 2020 तक दी जा सकती है।
- इस योजना की 4000 रुपये की पहली दो किस्तों के भुगतान की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है।
- जानकारी के मुताबिक इस योजना के लिए अब तक 2 लाख 15 हजार परिवारों का डाटा पंजीकृत किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: कुमारी शैलजा और सुरजेवाला का भाजपा पर आरोप- आरक्षण का विरोध ही सरकार का मकसद