कुमारी शैलजा और सुरजेवाला का भाजपा पर आरोप- आरक्षण का विरोध ही सरकार का मकसद

  • रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बयान दिया है कि एससी, बीसी और आदिवासियों का नौकरियों में आरक्षण का हक कोई नहीं छीन सकता। 
  • दोनों नेताओं का कहना है कि यह संविधान के अनुच्छेद 15 (4), 16 (4) के अनुसार उनका मौलिक अधिकार है। 
  • साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए, सुरजेवाला और शैलजा ने कहा कि इन वर्गों का उत्पीड़न भाजपा सरकारों का डीएनए बन गया है। 
  • भाजपा सरकार ने एससी/एसटी, ओबीसी और आदिवासियों के अधिकारों को लेकर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है।
  • सुप्रीम कोर्ट में 14 नवंबर 2019 को एसएलपी डाली गई थी जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने नौकरियों में आरक्षण को मौलिक अधिकार मानने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें: 100 दिन पूरे होने पर हरियाणा की गठबंधन सरकार करेगी 101 वादे पूरे