चुनाव आयोग के नोटिस पर बोले राज ठाकरे- ना नीति बदली है, ना झंडा

  • नए झंडे पर इलेक्शन कमीशन द्वारा राज ठाकरे की पार्टी को जारी किए नोटिस पर पार्टी प्रमुख ने सफाई दी है। 
  • राज ठाकरे ने कहा कि न तो बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के प्रति उनकी नीति बदली है और न ही उनकी पार्टी का झंडा।
  • बता दें कि 23 जनवरी को राज ठाकरे ने अपने नए झंडे का अनावरण किया था, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की शाही मुहर थी।
  • ठाकरे ने कहा- यह झंडा तीन से चार साल पहले उनकी पार्टी की ओर से रजिस्टर्ड किए गए कई झंडों में से एक है। 
  • उन्होंने कहा कि शाही मुहर के साथ झंडा पहले भी कई पार्टियां निजी कार्यक्रमों में प्रदर्शित कर चुकी हैं। 
यह भी पढ़ें:  देश की आर्थिक राजधानी का पेट भरने वाले ‘डब्बावालों’ को छत देगी उद्धव सरकार