Get Premium
देश की आर्थिक राजधानी का पेट भरने वाले ‘डब्बावालों’ को छत देगी उद्धव सरकार
- महाराष्ट्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुंबई के डब्बावालों को घर उपलब्ध करवाने जा रही है।
- इसको लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को जल्द रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए है।
- गुरुवार को हुई बैठक में अजीत पवार, श्रम मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल और अन्य विभागों के सचिवों सहित डब्बावालों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था।
- इसके साथ ही इस बैठक में उप मुख्यमंत्री पवार ने मुंबई डब्बावाला भवन बनाने का भी आदेश दिया।
- मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के ऑपरेशन प्रमुख सुभाष तलकर ने कहा- 'यह अच्छी खबर है। यह निर्णय लेने के लिए अजीत दादा को शुक्रिया।'
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र कांग्रेस पर 100 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे सावरकर के पोते रंजीत