महाराष्ट्र कांग्रेस पर 100 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे सावरकर के पोते रंजीत

  • विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ लेख छापने पर उनके पोते रंजीत सावरकर, महाराष्ट्र कांग्रेस के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस करेंगे।
  • शुक्रवार को रंजीत सावरकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की अपील भी की है। 
  • इससे पहले भी रंजीत ने राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर माफ़ी मांगने और कार्रवाई की बात कही थी।
  • रंजीत सावरकर ने कहा, 'महाराष्ट्र कांग्रेस ने सावरकर के चरित्र को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ आर्टिकल छापे। मैं सीएम से एक्शन लेने की अपील करता हूं।’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘हमने कांग्रेस के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं और अब बॉम्बे हाई कोर्ट में पार्टी के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे।'
यह भी पढ़ें:  अशोक चव्हाण ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र, कहा- मुझे सौंपी जाए प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी