पूर्व सीएम हुड्डा को अनिल विज ने डिप्रेशन में बताया, रोहतक में इलाज करवाने की दी सलाह

  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा मध्यावधि चुनाव को लेकर पहले दिए गए एक बयान का जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें डिप्रेशन में बताया हैं। 
  • आगे विज ने कहा कि जो व्यक्ति डिप्रेशन में होता है उसमें नकारात्मकता आ जाती है जिससे उसे सब कुछ गिरा हुआ व टूटा नजर आता है। 
  • अनिल विज यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा चाहें तो हम उनका रोहतक में ही उपचार करवा सकते हैं। 
  • वहीं गृह मंत्री का कहना है कि आम पब्लिक के साथ विधायक भी जो शिकायत लेकर आते हैं, उनकी भी शिकायतों की जांच करवाई जाती है।
  • विज ने बताया कि, ‘कुंडू के लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जो एक माह में अपनी रिपोर्ट देगी।’
यह भी पढ़ें: एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए बिजली की दरों में गिरावट लाएगी हरियाणा सरकार