दिल्ली चुनाव के खत्म होते ही बढ़े गैस सिलेंडर के दामों पर भड़के पायलट

  • मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक जिले के भरनी गांव में निर्वाचित सरपंचो के सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे।
  • यहां सचिन पायलट ने बयान दिया कि दिल्ली चुनाव खत्म होते ही गैस सिलेंडर के दाम 150 रुपए बढ़ा दिए। केंद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम है।
  • साथ ही पायलट ने स्पष्ट कहा कि राजस्थान में आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा।
  • इसी के साथ उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि आने वाले रविवार को कांग्रेस एक ज्ञापन देगी जिससे केंद्र सरकार की नींद खुलेगी।
  • आगे उन्होंने बताया कि विधायक और सांसद का एक निश्चित कोटा होता है जबकि सरपंचों का कोई फिक्स कोटा नहीं होता। 
यह भी पढ़ें: 20 फरवरी को पेश होगा राजस्थान का बजट, पिछड़े जिलों के लिए होंगी खास घोषणाएँ