20 फरवरी को पेश होगा राजस्थान का बजट, पिछड़े जिलों के लिए होंगी खास घोषणाएँ

  • राज्यपाल कलराज मिश्र की मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान का बजट 20 फरवरी को पेश करने का फैसला लिया गया है।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में बजट पेश करने के प्रस्ताव को कार्य सलाहकार समिति में रखा गया है।
  • इस बार के बजट में युवा बिजनेसमैन, चिकित्सा और शिक्षा पर खास फोकस होने की उम्मीद लगाई जा रही हैं।
  • कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा बिजनेसमैन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा भी की थी। 
  • जानकारी के अनुसार, प्रदेश वित्त विभाग बजट को लेकर अपनी अंतिम राय बना चुका है जिसमें पिछड़े जिलों के विकास के लिए घोषणाएँ हो सकती है। 
यह भी पढ़ें:  कोलकाता मेट्रो के विरोध में उतरी टीएमसी, ममता को निमंत्रण ना मिलने से बढ़ी नाराजग...