एनआईए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बघेल सरकार, हटाने की मांग

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी कानून 2008, को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की.
     
  • एनआईए को चुनौती देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना, एकदिन पहले ही सीएए के खिलाफ केरल सरकार ने याचिका दायर की थी.
     
  • भूपेश सरकार ने अनुच्छेद 131  के तहत यह वाद दायर किया, याचिका में कहा गया कि एनआईए संविधान के अनुरूप नहीं है.
     
  • वकील सुमेर सोढी ने कहा, मौजूदा एनआईए न सिर्फ पुलिस से जांच अधिकार छीनता है बल्कि केंद्र को मनमाना अधिकार देता है.
     
  • राज्य सरकार का कहना है कि इस कानून के प्रावधानों में राज्य व केंद्र के बीच किसी प्रकार की सहमति लेने की व्यवस्था नहीं है.
     पढ़ें - जनता को केजरीवाल से 5 गुना ज्यादा न दिया तो ले लूंगा राजनीति से सन्यास - मनोज तिवारी