जनता को केजरीवाल से 5 गुना ज्यादा न दिया तो ले लूंगा राजनीति से सन्यास - मनोज तिवारी

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली की जनता को केजरीवाल सरकार से 5 गुना ज्यादा फायदा देने की बात कही.
     
  • तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा, केजरीवाल ने स्कूल, आवास व नौकरी के लिए जो सब्सिडी दी है भाजपा उससे पांच गुना देगी.
     
  • मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली के विकास के लिए उनके पास विजन है, हर घर शुद्ध जल नल से देंगे, प्रदूषण 70% कम करेंगे.
     
  • उन्होंने कहा, दिल्ली में बंद होते अस्पतालों को रोकना है, खंडहर होती डिस्पेंसरी को बचाना है, गरीबों को पक्का मकान देना है.
     
  • विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा, जहां भाजपा की सरकार है वहां दिल्ली सरकार के बराबर ही देकर दिखाएं, पांच गुना की बात ही फर्जी है.
     यह भी पढ़ें - टिकट कटा तो लगाया 21 करोड़ में बेचने का आरोप, कुमार विश्वास ने कसा तंज