टिकट कटा तो लगाया 21 करोड़ में बेचने का आरोप, कुमार विश्वास ने कसा तंज

  • आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के बाद पार्टी के नाराज विधायक खुलकर सामने आ गए.
     
  • बदरपुर विधायक एनडी शर्मा ने इस्तीफा देते हुए पार्टी पर 21 करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
     
  • एनडी शर्मा ने ट्वीट में लिखा, पार्टी जिसे भू-माफिया कहती थी उसे आज टिकट देकर बदरपुर की जनता को धोखा दिया है.
     
  • पार्टी व विधायक के बीच विवाद में आप के बागी कुमार विश्वास कूद पड़े, उन्होंने रिट्विट करते हुए लिखा, ‘बड़ी लेट पता चली’.
     
  • कुमार ने आप प्रत्याशियों पर तंज सकते हुए कहा, जिन लोगों से हम पिटे, संघर्ष किया उन्हें ही 2020 में बुलाकर टिकट दे दिया.
     यह भी पढ़ें - AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, केजरीवाल नई दिल्ली, सिसोदिया पटपड़गंज से मैदान में