जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे आयुष के 94 हेल्थ और वेलनेस सेंटर

  • केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने जम्मू कश्मीर में आयुष को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
  • उन्होंने अखनूर में बने आयुर्वेद कॉलेज और बडगाम में बने यूनानी कॉलेज को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.
  • मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए 94 हेल्थ व वेलनेस सेंटर स्थापित करने को मंजूरी दी है.
  • उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अलग से अपनी ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी और ड्रग फार्मेसी स्थापित करने के निर्देश दिए.
  • दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे श्रीपद नायक ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

    यह भी पढ़ें: फिर से रविंद्र रैना बनेंगे जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के कई नेताओं ने दी सहमति