
फिर से रविंद्र रैना बनेंगे जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के कई नेताओं ने दी सहमति
- जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से चल रही जद्दोजेहद पर 15 जनवरी को विराम लग जाएगा.
- माना जा रहा है कि प्रदेश भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष रविंद्र रैना ही अगले तीन वर्ष के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे.
- इसके लिए आरएसएस और भाजपा के कई नेताओं ने अपनी सहमति भी दे दी है.
- पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने बैठक कर जम्मू कश्मीर में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लंबी चर्चा की है.
- चर्चा में रविंद्र रैना के नाम पर ही सबसे ज्यादा मंथन हुआ है, ऐसे में रैना का अगले तीन वर्ष के लिए फिर से अध्यक्ष चुना जाना तय माना रहा है.





























































