
कांग्रेस जिन्ना को आदर्श मानती है इसलिए सावरकर को गाली देती है- गिरिराज
- सावरकर और नाथूराम गोडसे के बीच शारीरिक संबंध के कांग्रेस के दावे पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है.
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेसी किताब पढ़ेंगे की जिन्ना कितने अच्छे नेता थे.
- उन्होंने कहा, कांग्रेस का एजेंडा देश को कमजोर करने के साथ पाकिस्तान की भाषा बोलना है.
- शिवसेना ने भी किताब को लेकर टिप्पणी करते हुए वीर सावरकर को महान व्यक्ति बताया है.
- बता दें कि एमपी में कांग्रेस सेवा दल के कैंप में बंटी एक किताब में गोडसे और सावरकर के बीच शारिरिक संबंध की बात कही गई.
ये भी पढ़ें - मिशनरी स्कूलों के बच्चे IAS-IPS तो बनते हैं लेकिन बीफ खाने लगते हैं- गिरिराज सिंह

