मिशनरी स्कूलों के बच्चे IAS-IPS तो बनते हैं लेकिन बीफ खाने लगते हैं- गिरिराज सिंह
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्कूलों में गीता का श्लोक पढ़ाने और मंदिर बनाने की मांग की है.
- बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि आज धर्म और सनातन की वजह से लोकतंत्र जिंदा है.
- गिरिराज सिंह ने कहा कि इसाई स्कूलों में बच्चे पढ़ लिख कर डीएम, एसपी, इंजीनियर बनते है.
- लेकिन उन स्कूलों में संस्कार नहीं मिल पाने के कारन वही बच्चे जब विदेश जाते हैं तो गौ मांस का भक्षण करने लगते है.
यह भी पढ़ें: CAA Protest: विपक्ष CAA पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है: गिरिराज सिंह- गिरिराज ने कहा कि जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही स्कूलों में गीता का श्लोक और हनुमान चालीसा पढ़ाया जाए.