भाजपा की एकमात्र नगर पालिका पर भी टीएमसी का कब्जा, कोर्ट पहुंची भाजपा

  • बैरकपुर संसदीय क्षेत्र स्थित भाटपाड़ा नगर पालिका में भाजपा चेयरमैन सौरभ सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटा दिया गया.
     
  • मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस के 19 पार्षद उपस्थित रहे जबकि भाजपा का एक भी पार्षद इस बैठक व मतदान में शामिल नहीं हुआ.
     
  • भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने इसे गैरकानूनी करार देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, उनकी याचिका स्वीकार कर ली गई है.
     
  • अर्जुन सिंह ने कहा चेयरमैन सौरभ सिंह नियमानुसार ही काम कर रहे थे लेकिन ममता राज में नियम कानून सब खत्म हो गया है.
     
  • नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव जमा होने के 15 दिनों के भीतर चेयरमैन को बैठक बुलाकर बहुमत साबित करना होता है लेकिन सौरभ सिंह नहीं करा सके.
     ये भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस परेड के लिए बंगाल की झांकी अस्वीकार, केंद्र व राज्य में फिर टकराव