
गणतंत्र दिवस परेड के लिए बंगाल की झांकी अस्वीकार, केंद्र व राज्य में फिर टकराव
- गणतंत्र दिवस 2020 के परेड के लिए गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल की झांकी को स्वीकृति नहीं दी, इससे टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
 
- राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक उसे इस संबंध में कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है, हालांकि इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था.
 
- इस झांकी में ममता सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही कन्याश्री योजना को प्रदर्शित किया जाना था. 
 
- कन्याश्री योजना सशर्त नकद हस्तांतरण के जरिए लड़कियों की शिक्षा में सुधार करना चाहती है, इस योजना को संयुक्त राष्ट्र ने सम्मानित किया था.
 
- गणतंत्र दिवस पर इसबार जयपुर की झांकी को शामिल किया गया है, पिछले तीन साल से राजस्थान की झांकी परेड में नजर नहीं आ रही थी.
 ये भी पढ़ें - शिवसेना ने कभी बताया था दाऊद का करीबी, अब बनाया मंत्री, पार्टी में उठे सवाल


 
 


























































