शिंदे की बेटी को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, समर्थक ने खून से लिखा पत्र

  • महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद एकबार फिर से गठबंधन पार्टियों के भीतर मनमुटाव की खबरें आने लगी हैं, ताजा मामला कांग्रेस से है.
     
  • सोलापुर से तीन बार की कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे को कैबिनेट में नहीं शामिल करने पर एक नितिन नागने ने सोनिया गांधी को खून से पत्र लिखकर विरोध जताया है.
     
  • जिला युवा कांग्रेस नितिन ने मांग की है कि पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे को राज्यसभा के लिए नामित किया जाए व प्रणीति को राज्य में जिम्मेदारी दी जाए.
     
  • प्रणीति को मंत्री नहीं बनाए जाने पर सोलापुर से कांग्रेस पार्षद फिरदौस पटेल ने पार्टी और पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया. 
     
  • इसके पहले कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों ने मंत्रालय में जगह न मिलने पर पुणे स्थित पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की थी.
     ये भी पढ़ें - याकूब मेनन की फांसी का विरोध करने वाले नेता को उद्धव ने बनाया मंत्री