
याकूब मेनन की फांसी का विरोध करने वाले नेता को उद्धव ने बनाया मंत्री
- याकूब मेनन की दया याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस नेता असलम शेख को उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
- सीएम उद्धव ठाकरे ने इसपर सफाई देते हुए कहा, अगर ऐसे आरोप हो तो फिर भाजपा के नेताओं को भी निकालना पड़ेगा कि किस-किस ने समर्थन दिया है.
- सीएम ने असलम शेख के बचाव में कहा, राज्य के हालात को समझने वाले अनुभवी मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, ये बेस्ट टीम है.
- उद्धव ने कहा अलग-अलग विचारधारा के बावजूद हम जनता के प्रश्न सुलझाने के लिए एक साथ आए हैं, एक परिवार की तरह काम करके विकास पर ध्यान देंगे.
- असलम शेख ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेनन के लिए दया की अपील की थी.
ये भी पढ़ें - पांच साल के सूखे के बाद गठबंधन सरकार में मिला 4 मुस्लिम नेताओं को मंत्री पद





























































