दिल्ली में 5 साल केजरीवाल सरकार, आज जारी होगा रिपोर्ट कार्ड

  • फरवरी 2020 में संभावित दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी कमर कस मैदान में उतर चुकी हैं.|
     
  • बीजेपी अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक दिए जाने के मसले को मुद्दा बना रही है. 
     
  • वहीं, आम आदमी पार्टी 5 साल में अपनी सरकार में किए गए काम के सहारे चुनावी मैदान में उतरी है.
     
  • अपनी तैयारियों के मद्देनजर आज (24 दिसंबर) अरविंद केजरीवाल की सरकार के 5 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा.
     
  • बता दें कि आम आदमी पार्टी के अलावा अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार कैंपेन की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक ने भी संभाल ली है.

    यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने किराड़ी अग्निकांड में नौ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया