केजरीवाल ने किराड़ी अग्निकांड में नौ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

  • दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में देर रात तीन मंजिला आवासीय एवं वाणिज्यिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है.
     
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर शोक व्यक्त किया है.
     
  • उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जा रही है.
     
  • दिल्ली सरकार ने घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है.
     
  • इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा था कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी और उनमें से प्रत्येक को एक एक लाख रुपए देगी.

    यह भी पढ़ें: नतीजे से पहले रांची में लगे हेमंत सोरेन 'सरकार' के पोस्टर