
अर्थव्यवस्था पर बोले चिदंबरम- ये सामान्य मंदी नहीं, भारत की महामंदी है
- अर्थव्यवस्था की सुस्ती पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
- चिदंबरम ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'यह एक सामान्य मंदी नहीं है, यह भारत की महान मंदी है.'
- कांग्रेस ने अभी हाल ही में इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन चलाया था और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी.
- देश बचाओ आंदोलन में कांग्रेस के सभी नेताओं ने सड़कों पर उतरकर महंगाई व सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए मौजूदा सरकार को घेरा था.
- पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने भी अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को बेहद गंभीर बताया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान शुरू





























































