केंद्र सरकार ने माना कि ऑड-ईवन से प्रदूषण 'कुछ कम' होता है

  • केंद्र सरकार ने माना है कि ऑड-ईवन से प्रदूषण कम होता है हालांकि इसकी मात्रा कम होती है।
     
  • लोकसभा सांसद कपिल मोरेश्वर पाटील और एस ज्योतिमणि ने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने ऑड-ईवन का दिल्ली प्रदूषण पर हुए प्रभाव का कोई आकलन किया है?
     
  • जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बताया कि आकलन की रिपोर्ट के मुताबिक ऑड ईवन स्कीम के कारण वायु प्रदूषण में "कुछ कमी" होती है।
यह भी पढ़ें:  My Name is Not Rahul Savarkar: Rahul Gandhi Refuses to Apologize
  • वहीं बीजेपी सांसद विजय गोयल ने लगातार इस योजना का विरोध किया है।
     
  • उनका कहना है कि ऑड-ईवन से प्रदूषण कम नहीं होता। यह योजना आप पार्टी ने जबरदस्ती लागू कर रखी है। 

More videos

See All