उत्तराखंड सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन
- वेतन बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखा.
- प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें आश्वासन मिला था कि वह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे.
- उन्होंने कहा कि एक सप्ताह होने के बाद भी धरना स्थल पर सरकार का कोई प्रतिनिधि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिलने नहीं पहुंचा.
- उन्होंने मांग कि की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम वेतन 18000 रुपये दिया जाए. समान कार्य के लिए समान वेतन और मोबाइल फोन की शर्त को अविलंब समाप्त किया जाए.
- वहीं कार्यकत्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि धरना स्थल को वाहन पार्किंग स्थल बनाकर रख दिया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस ने किया केंद्र व राज्य सरकार की विनिवेश नीति का विरोध