
उत्तराखंड कांग्रेस ने किया केंद्र व राज्य सरकार की विनिवेश नीति का विरोध
- टीएचडीसी के विनिवेश के विरोध में महानगर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
- कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर पिछले पांच सालों में लाखों लोगों को बेरोज़गार करने का आरोप लगाया।
- कांग्रेस का आरोप- 70 वर्ष के कांग्रेस के कार्यकाल में स्थापित संस्थानों को केंद्र सरकार या तो बंद कर रही है या निजी क्षेत्र में बेच रही है।
- इसी के साथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दो करोड़ लोगों को रोज़गार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने अपने पिछले पांच साल में लाखों लोगों की नौकरियां छीन ली हैं।
- प्रदर्शनकर्ताओं ने कहा, “कांग्रेस केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती है। इसके लिए सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी।”





























































