Get Premium
भाजपा से मज़बूत पार्टी बनने के लिए सपा ने चुना नया रास्ता
- समाजवादी पार्टी ने एक व्यक्ति और एक पद का फॉर्मूला लागू करके संगठन को मजबूत बनाने की योजना बनाई है।
- अब सपा केवल उन लोगों को पद देगी जो सिर्फ संगठन को संभालेंगे और वें दूसरी उम्मीदें नहीं रखेंगे।
- बता दें कि, समाजवादी पार्टी मिशन 2022 के मद्देनजर अपने संगठन का विस्तार करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद मामले की अगली सुनवाई जनवरी तक टली- सपा सूत्रों का कहना है इस बार सपा ऐसे फॉर्मूले लागू करेगी, जिससे उसे मुंह की न खानी पड़े।
- सपा वरिष्ठ नेता का कहना है कि चुनाव के नजदीकी समय में पार्टी पदाधिकारी टिकट के जुगाड़ में लग जाते हैं जिससे संगठन को नुकसान उठाना पड़ता है।