Get Premium
चिन्मयानंद मामले की अगली सुनवाई जनवरी तक टली
- उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहराज्य मंत्री चिन्मयानंद पर दुराचार के आरोपों की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को प्रगति रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की है।
- इसी के साथ एसआईटी ने कोर्ट द्वारा मांगी गई जानकारी कोर्ट के समक्ष हलफनामे के जरिए दाखिल करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसले के बाद योगी केेेेेे एक्शन पर डोभाल ने थपथपाई पीठ- मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति मनोज मिश्र तथा वीके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने याचिका की अगली सुनवाई की तिथि आठ जनवरी नियत की है।
- कोर्ट ने पीड़िता के अधिवक्ता रवि किरण जैन को दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने का समय दिया है।
- बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट की खंडपीठ दुराचार व ब्लैकमेलिंग के मामले की जांच की निगरानी कर रही है।