Twitter

टू नेशन थ्योरी कांग्रेस ने नहीं सावरकर ने दी थी: आनंद शर्मा

  • नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पेश हो चुका है.
     
  • कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने कहा कि ये बिल संविधान निर्माताओं पर सवाल उठाता है कि क्या उन्हें इसके बारे में समझ नहीं थी. 
     
  • उन्होंने आगे कहा "भारत के संविधान में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ, बंटवारे के बाद जो लोग यहां पर आए उन्हें सम्मान मिला है." 

    यह भी पढ़ें: राज्यसभा में क्यों BJP का पलड़ा है भारी, जानें समीकरण
     
  • आनंद शर्मा ने कहा कि "टू नेशन थ्योरी कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी थी. ये थ्योरी वीर सावरकर ने हिंदू महासभा की बैठक में दी थी".
     
  • कांग्रेस नेता ने कहा "ये बिल संवैधानिक, नैतिक आधार पर गलत है, ये बिल प्रस्तावना के खिलाफ है. ये बिल लोगों को बांटने वाला है." 

More videos

See All