राज्यसभा में क्यों BJP का पलड़ा है भारी, जानें समीकरण

  • लोकसभा से पास होने के बाद नागरिकता संशोधन बिल को अब राज्यसभा का रास्ता पार करना है.
     
  • माना जा रहा है कि शिवसेना के बदले रुख और जेडीयू में अंदरूनी विरोध के बाद समीकरण बदल सकते हैं, फिर भी राज्यसभा में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
     
  • दरअसल सदन की कुल संख्या 245 है लेकिन अभी 7 सीटें खाली हैं जिस लिहाज से वर्तमान संख्या 238 है.
     
  • राज्यसभा में 83 सदस्यों वाली बीजेपी के पास अपने वोट के अलावा 11 मनोनीत सदस्यों का भी साथ हैं.
     
  • ऐसे में राज्यसभा का नंबर गेम और समीकरण मोदी सरकार के पक्ष में दिख रहा है.

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी आयोग ने की अमित शाह पर बैन की मांग, सरकार बोली- उससे यही उम्मीद थी

More videos

See All