
पांच दिन में तैयार होगी तबादले की सूची, सचिवालय पर लगी भीड़
- मंत्रियों काे तबादलों की बागडोर देने के बाद कर्मचारियों का हुजुम मंत्रियों के आस पास बढ़ता जा रहा है।
- प्रदेश में करीब 3.50 लाख रेगुलर कर्मचारी हैं, जिनमें अनेक अपने घर के करीब जाना चाहते हैं।
- चेयरमैनशिप मिलने पर निर्दलीय विधायक अपने इलाके के कर्मचारियों को तबादला कराकर वोट बैंक बढ़ाने की जुगत में है।
- सबसे ज्यादा भीड़ गृह मंत्री अनिल विज और कंवर पाल गुर्जर के कार्यालय में लगी है, क्योंकि इनके पास अन्य मंत्रियों की अपेक्षा ज्यादा महकमे हैं।
- बता दें कि, मंत्रियों को 15 दिसंबर तक क्लास-2 से 4 के कर्मचारियों के तबादलों का अधिकार दिया हुआ है।
