Get Premium
निर्भया मामले के दोषी ने फांसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पुनर्विचार याचिका
- सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को निर्भया के साथ हुए बलात्कार के दोषी अक्षय कुमार सिंह ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है.
- इससे पहले निर्भया मामले के एक और दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दाखिल की थी.
- बता दें, दिल्ली में निर्भया कांड के चार आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी.
- इन्हीं में से एक अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की है.
- अक्षय के वकील ने कहा कि अक्षय कुमार सिंह 16 दिसंबर 2012 की रात (निर्भया गैंगरेप की रात) वह दिल्ली में नहीं था, वह 15 दिसंबर को ही अपने गांव जा चुका था.
यह भी पढ़ें: 'आरे' पर भिड़े शिवसेना और बीजेपी के यह नेता!