सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल: आजम खान बोले- मुस्लिम सबसे बड़े देशभक्त

  • समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने मुस्लिमानों को सबसे बड़े देश भक्त बताया.
     
  • उन्होंने कहा, “जो यहां रुके अन्य के मुकाबले वह बड़े देश भक्त हैं".
     
  • साथ ही उन्होंने कहा कि अगर देशभक्ति के लिए यही सजा है तो मानलो कि लोकतंत्र में केवल सिर गिने जाते हैं, दिमाग नहीं.
     
  • विधेयक का पास होने को उन्होंने संख्याबल का खेल बताया क्यूंकि विपक्ष के पास संख्या नहीं थी.
     
  • बता दें,सोमवार को दोपहर चार बजे से विधेयक पर चर्चा शुरू हुई और सोमवार देर रात 12.06 बजे तक लंबी बहस के बाद इस विधेयक के पक्ष में 311 वोट पड़े और इसके विरोध में 80 वोट पड़े. 


    यह भी पढ़ें: अमेरिकी आयोग ने की अमित शाह पर बैन की मांग, सरकार बोली- उससे यही उम्मीद थी