
'आरे' पर भिड़े शिवसेना और बीजेपी के यह नेता!
- पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एकदूसरे पर निशाना साधा है.
- रविवार को अमृता फडणवीस ने कहा है कि "शिवसेना अपने सुविधानुसार पेड़ कटवाती है, या फिर वो पेड़ तब कटवाती जब उसे कमीशन मिलता है."
- इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा "मैम आपको ये जानकार निराशा होगी, लेकिन सच्चाई ये है कि मेमोरियल के लिए एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा, मेयर ने भी इसकी पुष्टि कर दी है."
यह भी पढ़ें: एकनाथ खडसे ने बताई महाराष्ट्र में हार की वजह
- उन्होंने आगे लिखा कि "अनिवार्य रूप से झूठ बोलना बड़ी बीमारी है, वृक्ष काटने के लिए कमीशन महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं द्वारा प्रैक्टिस की जाने वाली नई पॉलिसी है."
- बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता में आते ही शिवसेना ने आरे में मेट्रो शेड के निर्माण पर रोक लगाई और कहा कि आरे में किसी पेड़ को नहीं कटने दिया जाएगा.
