NRC/CAB प्रोजेक्ट जिन्ना का पुनर्जन्म है: स्वरा भास्कर

  • पोलिटिकल एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि भारत में धर्म नागरिकता का आधार नहीं हो सकता.
     
  • उन्होंने आगे कहा, ''धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता और राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता. नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है.”
     
  • स्वरा भास्कर ने भारत की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा कि NRC/CAB प्रोजेक्ट में जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है!''

    यह भी पढ़ें: 'आरे' पर भिड़े शिवसेना और बीजेपी के यह नेता!
     
  • इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट में कहा,'' मैं नहीं चाहती कि मेरी मेहनत की कमाई टैक्स के रूप में इस बीमार NRC/CAB योजना पर खर्च हो.''
     
  • बता दे कि सोमवार देर रात नागरिकता संशोधन बिल को लोक सभा में पास किया गया जिसमे विधेयक के पक्ष में 311 मत और विरोध में 80 मत पड़े हैं.

More videos

See All