
महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार के खेल को नहीं समझ पाए फडणवीस!
- फडणवीस ने दावा किया कि अजित पवार ने उन्हें सारी गतिविधियों से एनसीपी चीफ शरद पवार के अवगत होने की बात कही थी.
 
- उन्होंने कहा कि अजित पवार ने उन्हें एनीसीपी के सभी 54 विधायकों का समर्थन दिलाने का भी भरोसा दिलाया था.
 
- फडणवीस ने कहा, 'अजित पवार ने कुछ विधायकों से मेरी बात भी कराई थी, जिन्होंने कहा था कि वे बीजेपी संग जाना चाहते हैं.
 
- उन्होंने कहा, 'अजित पवार ने हमसे संपर्क किया और कहा कि एनसीपी कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती.
 
- फडणवीस ने कहा, 'ऐसा एक दिन में नहीं होता है. साथ ही साथ उन्होंने स्वीकार किया कि उनका यह कदम उलटा पड़ा गया.
 यह भी पढ़ें: पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी


 
  
  
 