
'ममता वो कर रही हैं जो औरंगजेब ने शिवाजी के साथ किया'
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता को घेरा।
 - राज्यपाल बोले- सरकार दिक्कत खड़ी करती है मेरे लिए।
 - उन्होंने कहा कि मैं बात करके सभी मामले सुलझाना चाहता हूं।
 - साथ ही राज्यपाल ने ममता बनर्जी पर तंज कसा कि वो उनके किसी भी पत्र का जवाब नहीं देतीं हैं।
 - बता दें कि, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ये बातें कोलकाता में चल रहे इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट में कहीं।
Read More : महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर प्रियंका गांधी ने किए योगी से सवाल 

